Swachh Bharat Abhiyan Toilet online : भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के लिए शौचालय हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। दरअसल भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से फ्री में शौचालय निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

यदि आपको अब तक प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है, तो आप इस लेख में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें। जिससे आप आसानी से शौचालय योजना हेतु रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
Swachh Bharat Abhiyan Toilet online क्या है?
भारत सरकार ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के गरीब परिवारों को शौचालय निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करती है। दरअसल इसके लिए नागरिकों को स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होता है। जिसके परिणामस्वरूप सरकार नागरिकों को शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपए की धनराशि प्रदान करती है।
इसी के साथ आपको बता दें कि योजना के द्वारा धनराशि नागरिकों को दो किस्तों में प्राप्त होती है। क्योंकि पहली किस्त से निर्माण कार्य शुरू हो जाने पर ही दूसरी किस्त की धनराशि नागरिक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। परंतु इसके लिए नागरिक का शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन होना बहुत ही आवश्यक है।
शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य
शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य देश के गरीब परिवारों को फ्री में शौचालय मुहैया कराना है। जिससे कि स्वच्छता का प्रचार प्रसार किया जा सके। दरअसल समाज में ऐसे बहुत से परिवार हैं, जोकि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शौचालय निर्माण नहीं करा पाते हैं। जिससे शौच हेतु बाहर आने जाने में समस्याएं होती हैं। इसी समस्या के निर्माण के लिए सरकार शौचालय हेतु रजिस्ट्रेशन करा रही है।
शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन के लाभ
- इस योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के गरीब परिवारों को योजना का लाभ देगी।
- इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को 12,000 रुपए की धनराशि प्राप्त होगी।
- यह धनराशि सरकार द्वारा नागरिक के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
- इस गरीब परिवारों को शौच हेतु बाहर जाने से निजात मिलेगी।
- इसी के साथ स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा मिलेगा।
शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता
- इस योजना हेतु नागरिक भारत का निवासी होना चाहिए।
- इसी के साथ नागरिक के घर में शौचालय नहीं होना चाहिए।
- नागरिक का परिवार गरीबी रेखा के अंतर्गत होना चाहिए।
- इसी के साथ नागरिक के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत ही आवश्यक है।
इसे भी पढ़ें: यूपी के किसानों को सोलर पंप वितरण, किसान उदय योजना में
शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन हेतु दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- फोटो
शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन प्रक्रिया
- शौचालय योजना हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको नागरिक कार्नर में IHHL फार्म आवेदन का विकल्प मिलेगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
- जिसमें आपको सिटीजन रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा।
- इस फार्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करके सबमिट कर दें।
- जिससे रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके पश्चात आपको लाग इन आईडी एवं पासवर्ड मिलेगा।
- जिसके माध्यम से IHHL आवेदन फार्म को लाॅग इन कर सकते हैं।
- इसके पश्चात आवेदन फार्म में सभी जानकारी को दर्ज कर दें।
- इसी के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आनलाइन अपलोड कर दें।
- ऐसा करने पर आपके रजिस्ट्रेशन एवं फार्म आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: छात्र/छात्राओं को सरकार फ्री लैपटॉप वितरित करेगी, पाएं लाभ